LG Electronics India's bumper stock market debut, list at 50 percent premium surpasses Korean parent

 LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की धमाकेदार लिस्टिंग, पैरेंट कंपनी को भी पीछे छोड़ा! अब क्या करना चाहिए?

LG Electronics India Listing: परवरिश ऐसी करो कि बेटा बाप से भी आगे निकल जाए, ऐसा ही कुछ हुआ है LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) की लिस्टिंग के साथ. LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का मार्केट कैप उसकी कोरियन पैरेंट कंपनी LG Electronics से भी आगे निकल गया. लिस्टिंग के बाद LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का मार्केट कैप 1,14,658 करोड़ रुपये या 12.83 बिलियन डॉलर पहुंच गया, जबकि इसकी पैरेंट कंपनी की मार्केट वैल्युएशन 9.68 बिलियन डॉलर है. 

LG Electronics India's bumper stock market debut, list at 50 percent premium surpasses that of its Korean parent


अब ये हुआ इसलिए क्योंकि LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की 14 अक्टूबर, 2025 को शेयर बाजार में ब्लॉकबस्टर एंट्री हुई, जिसने इस IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन ही मालामाल कर दिया. LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर NSE पर 50.01 परसेंट प्रीमियम के साथ  1,710.10 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. जबकि BSE पर शेयरों की लिस्टिंग 50.44 परसेंट प्रीमियम के साथ 1,715 रुपये प्रति शेयर पर हुई. शेयर का इश्यू प्राइस 1,140 रुपये प्रति शेयर था. इस इश्यू के जरिए कंपनी ने 11,607 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

इस दमदार लिस्टिंग से पहले LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के इश्यू को निवेशकों को बंपर रिस्पॉन्स मिला था, QIBs ने इश्यू को सबसे ज्यादा 166.51 गुना सब्सक्राइब किया था. NIIs का हिस्सा 22.45 गुना भरा था, रिटेल निवेशकों का सब्सक्रिप्शन भी 3.55 गुना था और कर्मचारियों का सेगमेंट 7.62 गुना सब्सक्राइब किया गया था. 

LG Electronics: कुल 54.02x भरा था IPO

QIB        166.51x

NII         22.45x

रिटेल 3.55x

कर्मचारी 7.62x

Source: nseindia.com

ग्रे मार्केट के अनुमान भी फेल

लिस्टिंग के तुरंत बाद ही इसने 1749 रुपये का हाई बनाया और 1650 रुपये का गोता भी लगाया. LG इलेक्ट्रॉनिक्स की लिस्टिंग को लेकर मजे की बात ये है कि ग्रे मार्केट भी इस धमाकेदार लिस्टिंग का अनुमान नहीं लगा पाया. ग्रे मार्केट के धुरंधर ये तो कह रहे थे कि लिस्टिंग दमदार होगी और 40% तक का लिस्टिंग गेन मिल सकता है, लेकिन ये तो 50% के ऊपर निकल गई. 

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का ये पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल था, कोई फ्रेश शेयर जारी नहीं किए गये थे. मतलब ये कि जो भी पैसा आया है वो सीधा पैरेंट कंपनी को जाएगा. देसी LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को कुछ नहीं मिलेगा. 

पृथ्वी हल्दिया की प्राइमडेटा बेस की रिपोर्ट बताती है कि 2008 में रिलायंस पावर की लिस्टिंग के बाद से ये सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया IPO रहा है. तो कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि भारतीय इतिहास में ये अबतक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया इश्यू रहा है. इसको 4.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं, जबकि इसके पहले का रिकॉर्ड 3.2 लाख करोड़ रुपये का था, जो कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने बनाया था. 

कंपनी के बारे में जानिए 

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, साउथ कोरिया की LG इलेक्ट्रॉनिक्स की एक यूनिट है. ये रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, टेलीविजन और स्मार्ट होम डिवाइस जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों की एक पूरी रेंज का डिज़ाइन, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करती है. तकरीबन एक साल के भीतर ही, साउथ कोरिया का भारतीय बाजार में ये दूसरा बड़ा दांव है. इसके पहले अक्टूबर 2024 में Hyundai Motor India की लिस्टिंग कराई गई थी. 

क्या कहते हैं ब्रोकरेज

अब इस बंपर लिस्टिंग के बाद ब्रोकरेज हाउसेज भी गदगद हैं, ज्सयादातर 50 परसेंट से लेकर 80 परसेंट तक का अपसाइड टारगेट दे रहे हैं. ये है लिस्ट 


▪︎ Motilal Oswal 

TP : 1,800 (58%⬆️)


▪︎ ICICI Securities 

TP : 1,700 (49%⬆️)


▪︎ Antique Stock Broking

TP : 1,725 (51%⬆️)


▪︎ Prabhudas Liladher Capital

TP : 1,780 (56%⬆️)


▪︎ Equirus Capital 

TP : 1,705 (50%⬆️)


▪︎ Emkay Global 

TP : 2,050 (80%⬆️)


▪︎ Ambit Capital 

TP : 1,820 (60%⬆️)


▪︎ Nomura 

TP  : 1,800 (58%⬆️)


Follow me: 👇

Twitter - https://x.com/SumitResearch

Insta - Mehrotra Sumit (@sumitresearch)

Youtube - https://www.youtube.com/@Sumitresearch

Facebook - https://www.facebook.com/sumitresearch/

Disclaimer: The information provided in this response is for informational and educational purposes only. It does not constitute financial, investment, or professional advice, nor is it a recommendation to buy, sell, or hold any securities, stocks, or investments. Always consult with a qualified financial advisor or conduct your own research before making any investment decisions. Past performance is not indicative of future results, and all investments involve risk, including the potential loss of principal.



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

India’s Semiconductor Stars: Can These Stocks Shine Bright?

MEA bans BLS International from new tenders, Now what to do?

Perplexity AI Sparks Debate: It Will Reveal Indian Politicians’ Stock Market Holdings